
जालौन। उरई जालौन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे आ रहा लकड़ी लदा ट्रक जा घुसा। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया वहीं मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का है। जहां झांसी से पाइप लादकर बुलंदशहर जा रहा ट्रक बुंदेलखंड एसक्प्रेसवे के किलोमीटर संख्या 188 के पास जाकर खराब हो गया। ट्रक चालक ने मदद के लिए अपने रिश्तेदारों को मौके पर बुलाया। लेकिन ट्रक ठीक न होने पर तीन लोग सड़क पर ट्रक के आगे सो गए। जबकि दो लोग ट्रक के केबिन में सो गए। वहीं देर रात झांसी की ओर से लकड़ी लादकर आ रहा ट्रक पाइप लदे खड़े ट्रक में जा घुसा। जिससे खराब ट्रक आगे बढ़ गया और सड़क पर सो रहे तीन लोगों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई।
मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया। वहीं शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें: रुड़की छावनी में घुसा संदिग्ध युवक : सेना और पुलिस में मचा हड़कंप, नशे की हालत में था आरोपी