भारत-पाक तनाव के बीच कच्छ बॉर्डर पर ड्रोन गिरा, सोर्स की हो रही जांच

गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास गुरुवार सुबह एक संदिग्ध धमाके से हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह धमाका एक संदिग्ध ड्रोन के हाई टेंशन बिजली लाइन से टकराने के कारण हुआ है। यह घटना खावड़ा के नजदीक इंडिया ब्रिज बॉर्डर इलाके में सुबह करीब 6 बजे हुई।

मलबा बरामद, जांच जारी

धमाके के बाद इलाके में सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। पुलिस और एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मलबे को कब्जे में लेकर उसकी जांच कर रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह ड्रोन पाकिस्तान की ओर से आया था या नहीं। इस बात की भी जांच की जा रही है कि ड्रोन किस तकनीक से लैस था और इसका स्रोत क्या है।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार और बुधवार की रात पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए, जिनमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इसके जवाब में पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और एलओसी पर लगातार गोलीबारी कर रहा है।

गुरुवार को भी पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों में मोर्टार और गोले दागे, जिससे घबराए स्थानीय लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। भारतीय सेना भी हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

हालिया हमले में मारे गए मसूद अजहर के रिश्तेदार

बताया जा रहा है कि भारत के मिसाइल हमले में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और उसके चार करीबी साथी मारे गए हैं। इससे पहले हाफिज सईद और मसूद अजहर के कई ठिकानों को भी भारत द्वारा तबाह किया गया है।

ड्रोन धमाके के पीछे की मंशा पर सवाल

खावड़ा बॉर्डर इलाके में ड्रोन की मौजूदगी और धमाके की घटना को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियां इस कोण से भी जांच कर रही हैं कि कहीं यह ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भेजा गया खुफिया या आतंकी मिशन तो नहीं था।

यह भी पढ़ें: बम धमाकों से दहला पाकिस्तान, लाहौर के बाद कराची में ब्लास्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें