
नोएडा। गौतमबुद्धनगर जिले में पुलिस विभाग में बृहस्पतिवार को बड़े पैमाने पर फेरबदल (Noida Police Transfer) किया गया है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने पांच वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिससे जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का प्रयास किया गया है।
बता दें कि डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह को अब अपर पुलिस आयुक्त यातायात का पदभार सौंपा गया है। इसके साथ ही, उन्हें एफआरआरओ शाखा और नारकोटिक्स शाखा का पर्यवेक्षक भी बनाया गया है। वहीं, यमुना प्रसाद को नोएडा डीसीपी की जिम्मेदारी दी गई है, और उन्हें पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर जिले की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा, शासन ने आईपीएस राजीव नारायण मिश्रा को गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में भेजा गया है, जहां वे अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के साथ रिट सेल का भी पर्यवेक्षक बनेंगे। इन बदलावों का उद्देश्य जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का है।
यह भी पढ़े : अलीगढ़ में हादसा : कंटेनर और पुलिस की कैदी गाड़ी की टक्कर, 4 पुलिस कर्मी व एक बंदी की मौत