जालौन : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

जालौन। जिले की जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह तड़के एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

जालौन कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक पाइप लदा ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। उसी समय लकड़ी लदा एक ट्रक तेज गति में आकर खड़े ट्रक में टकरा गया। इस हादसे में बगल से गुजर रही बाइक पर सवार तीन युवक भी इसकी चपेट में आ गए।

मृतकों की पहचान पाटू सिंह निवासी पटगवां, थाना कटेरा झांसी, रिशु परिहार (22) निवासी ग्राम नंगेपुर, थाना कोंच, जिला जालौन और लोकेंद्र यादव पुत्र राजा सिंह निवासी ग्राम परसौरा, थाना गरौठा, जिला झांसी के रूप में हुई हैं।

वहीं लोकेश गुर्जर और विक्की घायल हुए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद मौके पर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की पिकेट टीम ने भी राहत कार्य में सहयोग किया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में मामूली तेजी, सोना-चांदी के बढ़े भाव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें