
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद। थाना डिलारी के क्षेत्र गांव सहसपुरी निवासी जसवंत और उसका साथी रात डेढ़ बजे अपने खेतों की रखवाली कर रहे थे। तभी उन्हें वाहनों की आवाज सुनाई दी। दोनो ने मौके पर जाकर जब देखा पाया मेवाराम के पुत्र व खनन माफिया नरेंद्र और महेश साथी रिंकू , कनैया उर्फ कृष्ण कुमार , राजू , और चंद्रप्रकाश जो इसी गांव के रहने वाले हैं। खेतो से मशीनों द्वारा खनन कर रहे थे। जसवंत और उसके साथी ने इन सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया। लेकिन जब जसवंत का साथी डर से भाग गया तब इन सभी खनन करने वालो ने जसवंत को चोर बताते हुए उसे लिप्टिस के पेड़ से बांधकर उसके साथ हैवानों जैसा सुलूक किया ।
जसवंत को इन खनन माफियाओं ने सिर्फ लाठियों और सरियों से उसके कमर के नीचे के हिस्से पर ही ऐसे वार किए की जसवंत का यह हिस्सा पूरी तरह नीला पड़ चुका है। इतना ही नहीं शौच तो दूर की बात है। जसवंत से सीधे लिटा तक नहीं जा रहा है। लगभग एक घन्टा पेड़ से बांधकर जसवंत की पिटाई करने के बाद खनन माफिया उसे गांव के रास्ते पर डाल आए और किसी से भी शिकायत न किए जाने की धमकी भी दी है। सुबह सूचना मिलते ही डिलारी पुलिस गांव पँहुची और जसवंत की हालत देखकर उसे इलाज व मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
इतना ही नहीं घायल की तहरीर के आधार पर इन सभी खनन माफियाओं के खिलाफ नामजद मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती घायल किसान जसवंत ने बताया कि आरोपी नरेंद्र और उसका भाई खनन माफिया है और पूर्व में भी खनन करते रंगे हाथों गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इंस्पेक्टर डिलारी का कहना है। इन आरोपियों की तलाश में दविश दी जा रही हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । खनन करने वाले इन आरोपियों द्वारा दूसरे भागे ग्रामीण को भी किसी से उनकी शिकायत न किए जाने की धमकी भी दी है।
यह भी पढ़ें: झांसी में हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, साथी घायल