ये वही देश जहां लादेन छिपा था’, ब्रिटेन की संसद में गूंजा ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान के खिलाफ आया बड़ा मैसेज

ब्रिटिश संसद में पूर्व गृह सचिव और सांसद प्रीति पटेल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत के आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के अधिकार का पुरजोर समर्थन किया। उन्होंने पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों को लेकर ब्रिटिश सरकार से सख्त रुख अपनाने की मांग की और कहा कि ऐसे नेटवर्क सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक विश्व के लिए खतरा हैं।

प्रीति पटेल ने ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में बोलते हुए कहा कि भारत को अपने बचाव के लिए उचित और संतुलित कार्रवाई करने तथा आतंकवाद के अड्डों को नेस्तनाबूद करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने इस हमले को न केवल भारत पर, बल्कि वैश्विक लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला बताया।

उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा पर हमले का आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या ब्रिटिश सरकार मानती है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठनों का हाथ है? साथ ही उन्होंने ब्रिटिश सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या इन आतंकी समूहों और हमास जैसे संगठनों के बीच कोई आपसी संबंध हैं और क्या सरकार को इसकी जानकारी है।

पटेल ने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह वही देश है जहां एक समय दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन छिपा बैठा था। ऐसे में यह कोई संयोग नहीं है कि आज भी आतंकवाद के नेटवर्क वहां फल-फूल रहे हैं।

उन्होंने ब्रिटेन सरकार से अपील की कि वह भारत के साथ खुफिया जानकारी साझा करने और आतंकवाद विरोधी अभियानों में सीधा सहयोग बढ़ाए। उनका कहना था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अब केवल क्षेत्रीय नहीं, बल्कि वैश्विक चुनौती है, और ऐसे में ब्रिटेन जैसे देशों को भारत का खुलकर समर्थन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में लैंडस्लाइड : हाईवे में धंसी जमीन, कई वाहन फंसे, NH-44 बंद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें