उत्तराखंड हादसा : उत्तरकाशी में यात्री हेलीकॉप्टर क्रैश, 4 की मौत, 2 घायल

उत्तराखंड हादसा : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है, जिसमें तीर्थयात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह हादसा उत्तरकाशी के गंगनानी के पास हुआ है, जहां हेलीकॉप्टर ने देहरादून से उड़ान भरी थी। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

उत्तराखंड हादसा : प्लेन क्रैश में 4 यात्रियों की मौत

हेलीकॉप्टर का दुर्घटना स्थल गंगनानी से आगे नाग मंदिर के पास बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घटनास्थल पर आपदा प्रबंधन की क्विक रेस्पांस टीम (QRT), 108 एंबुलेंस सेवाएं, तहसीलदार भटवाड़ी, बीडीओ भटवाड़ी और राजस्व टीम को तुरंत रवाना किया गया है। राहत कर्मियों और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही दुर्घटना की विस्तृत जांच भी कर रही है।

यह हादसा तीर्थयात्रियों और क्षेत्र में मौजूद स्थानीय लोगों में शोक की लहर फैला रहा है। स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहा है और राहत कार्य जारी है। इस दुखद घटना के बारे में अधिक जानकारी आने पर सरकार द्वारा आवश्यक सहायता और मुआवजे की घोषणा की जा सकती है।

यह भी पढ़े : पाकिस्तान के लाहौर में धमाका किसने किया? एयरपोर्ट के पास तीन ब्लास्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें