ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, विपक्षी दलों को दी जाएगी जानकारी

Operation Sindoor : पहलगाम नरंसहार के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर (PoK) में एयरस्ट्राइक की। भारतीय सेना की इस कार्रवाई (Indian Army Air Strike) में आठ आतंकी ढेर हो गए हैं और कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए जा चुके हैं। अब पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सभी दलों को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सैन्य अभियान की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सीमा की सुरक्षा से जुड़े मामलों पर भी विमर्श होगा। ऑपरेशन सिंदूर, सेना की कार्रवाई और बैठक से जुड़ा पल-पल का अपडेट आप यहां जान सकते हैं।

बता दें कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हमने 24 अप्रैल को भी प्रधानमंत्री से मीटिंग में शामिल होने की मांग की थी, लेकिन वे नहीं आए। इस बार कम से कम उन्हें आना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत की राष्ट्रीय नीति पाकिस्तान और पीओके से आने वाले सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट और मजबूत है।

यह भी पढ़े : पाकिस्तान के लाहौर में धमाका : एयरपोर्ट के पास तीन ब्लास्ट, पूरा इलाका सील

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल