प्रयागराज : फूलपुर में पूरी तरह सफल रहा ब्लैक आउट, लोगों को सतर्क रहने की सलाह

फूलपुर, प्रयागराज। प्रयागराज के नगर पंचायत फूलपुर में क्षेत्राधिकार फूलपुर पंकज लवानिया तथा थाना प्रभारी प्रवीण गौतम ने वाहन से पूरे नगर पंचायत क्षेत्र मेंअनाउंसमेंट करके लोगों को ब्लैकआउट के दौरान सभी लिए और बिजली के उपकरण तुरंत बंद कर घर दुकान मोबाइल की फ्लैशलाइट जनरेटर इनवर्टर बंद करें खिड़कियों व दरवाजों के पर्दे बंद करें ताकि रोशनी बाहर न दिखे वहां चला रहे हो तो तुरंत किनारे लगाकर बंद कर दें।

हेडलाइट और इंडिकेटर बंद रखें सभी सदस्यों को एक जगह सुरक्षित रखें बच्चों बुजुर्गों और दिव्यांग जनों को रेडियो मोबाइल या अन्य माध्यमों से सरकारी निर्देश सुनते रहे पड़ोसियों को भी सतर्क करें विशेष कर अकेले रह रहे लोगों को जरूरी दवाइयां और टॉर्च आदि पहले से तैयार रखें।

शाम 7:00 बजे से 8:00 तक पूरे नगर पंचायत को पूरी तरीके से अंधेला कर दिया गया सभी दुकानदार सभी घरों की लिए 7:00 बजे से 8:00 बजे तक बंद कर दी गई पूरी तरीके से फूलपुर में ब्लैक आउट रहा।

यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…

https://shorturl.at/CzNth

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन