लखीमपुर : सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, गोला में मार्च व मॉक ड्रिल का आयोजन

गोला गोकर्णनाथ, (लखीमपुर)। भारत की सीमाओं पर जारी तनाव को ध्यान में रखते हुए शासन के निर्देश पर प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल व फ्लैग मार्च का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गोला गोकर्णनाथ कोतवाली क्षेत्र में भी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सतर्कता बरतते हुए बुधवार को एक सघन फ्लैग मार्च व चेकिंग अभियान चलाया गया।

फ्लैग मार्च में गोला कोतवाली का समस्त पुलिस बल, रेलवे सुरक्षा बल (RPF), केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) एवं अन्य सुरक्षाबलों की सहभागिता रही। इस दौरान उपजिलाधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक क्राइम रविंद्र पांडे, एसआई अरविन्द मौर्या, एसआई अपूर्वा शर्मा मौजूद रहे और समस्त अभियान की निगरानी करते रहे।

फ्लैग मार्च का आगाज़ कोतवाली परिसर से हुआ, जिसके बाद पुलिस व अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमों ने नगर के मुख्य मार्गों, प्रमुख मोहल्लों तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से होते हुए रेलवे स्टेशन तक भ्रमण किया। रेलवे स्टेशन परिसर में भी विशेष सतर्कता बरतते हुए RPF के साथ मिलकर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान स्टेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसे पूछताछ के उपरांत आवश्यक हिदायत देकर छोड़ दिया गया। अधिकारीगणों ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जा सके।
फ्लैग मार्च के माध्यम से स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा को लेकर विश्वास का वातावरण बना रहा, वहीं सुरक्षा बलों ने अपनी उपस्थिति से असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश दिया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…

https://shorturl.at/CzNth

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें