
सिद्धार्थनगर। चिल्हिया थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने जमकर आतंक मचाया। अज्ञात चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पहली घटना माधवी पांडेय के घर हुई, जो परसिया गांव की निवासी हैं और हाल ही में चिल्हिया में रह रही हैं। उन्होंने बताया कि चोर छत के दरवाजे से उनके घर में घुसे और आलमारी का लॉक तोड़कर सोने का हार (5), झुमकी (5 जोड़ी), बाली (1 जोड़ी), लॉकेट (3), कंगन (8), चैन (5), मंगलसूत्र (9), अंगूठी (15), पायल (20 जोड़ी), बिछुआ (20 जोड़ी) और 30 हजार रुपये नकद चुरा ले गए।
वहीं, पड़ोस में रहने वाले प्रदीप पाठक के घर में भी चोरी हुई। चोर उनके घर से 1 जोड़ी झुमकी, 5 अंगूठी, 2 जोड़ी पायल, 1 जोड़ी बिछुआ और 14 हजार रुपये नकद ले गए।
इसके अलावा, गांव के ही अशोक कुमार के घर में भी चोरी की घटना सामने आई है। चोर उनके घर से सोने की चैन, एक अंगूठी, एक माँगटीका, एक जोड़ी पायल और कुछ नकदी चुरा ले गए। पीड़ितों ने बताया कि वे चोरी किए गए सामान की रसीदें बाद में पुलिस को उपलब्ध करा देंगे।
तीनों पीड़ितों ने चिल्हिया थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस से जल्द से जल्द मामले की जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। एक ही रात में तीन घरों में हुई चोरी की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस गश्त पर सवाल उठा रहे हैं।
यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…