सरकार ने 8 मई को बुलाई सर्वदलीय बैठक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़े तनाव पर होगा मंथन

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया है कि सरकार ने 8 मई को सुबह 11 बजे संसद भवन परिसर में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे इस बैठक में भाग लें और मौजूदा हालात पर चर्चा में सहयोग करें। यह बैठक हाल ही में चले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और उसके बाद बने संवेदनशील हालात को ध्यान में रखते हुए बुलाई गई है।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकियों के नौ ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की है। भारतीय सेना के इस जवाबी कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है, जो हमले के 15 दिन बाद अंजाम दिया गया।

इस ऑपरेशन के बाद सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रक्षा इकाइयों को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है।

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोपहर 2 बजे एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की जाएगी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें ऑपरेशन सिंदूर और वर्तमान स्थिति की जानकारी दे चुके हैं।

उधर, पश्चिम एशियाई देश कतर ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता जताई है। कतर के विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों से आग्रह किया है कि वे आपसी मतभेदों को कूटनीतिक वार्ता के जरिए सुलझाएं।

यह भी पढ़ें: अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें