शाहजहांपुर : अज्ञात कारणों से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान, फायर बिग्रेड ने पाया काबू

शाहजहांपुर जलालाबाद नगर की मुख्य बाजार बजरिया में रेडिमेड कपड़े की दुकान में अचानक लगी आग से लाखों का कपड़ा जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार रामबाबू मिश्रा और पारस वर्मा की दुकान में अचानक रात तकरीबन दस बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों सहित नगर पालिका कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। फिर भी लाखों रुपए का कपड़ा जल कर राख हो गया।

पीड़ित दोनो दुकानदार से मौके पर पहुंचे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शकील अहमद खां ने भरोसा दिलाया कि दुकानदार रामबाबू ,और पारस को नुकसान के लिए उनकी हर संभव मदद की जाएगी और साथ ही शासन द्वारा भी पीड़ित दुकानदार को हर स्तर से मदद दिलाने की कोशिश की जाएगी। अज्ञात कारणों से लगी आग से तकरीबन दस लाख रुपए का कपड़ा जल कर राख हो गया।

गनीमत यह रही कि आस पास के दुकानदारों ने अपनी सूझ बूझ से काम लिया और समय से अग्निशमन की गाड़ी पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। जिसमें नगर पालिका के कर्मचारियों सहित आमजनता ने भी बाजार में बने पंप से पानी की सप्लाई दे कर सहयोग किया।

यह भी पढ़े – https://dainikbhaskarup.com/war-siren-will-ring-in-244-districts-tomorrow-your-district-iincluded/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें