चुनाव आयोग से मिलीं मायावती : बोलीं ईवीएम पर भरोसा नहीं…उठाए कई सवाल

मायावती

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर अपनी आशंकाएं स्पष्ट रूप से सामने लाई हैं। चुनावों की तैयारियों को लेकर बेहद सक्रिय दिख रहीं मायावती बुधवार को अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात करने पहुंचीं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी के साथ हुई इस बैठक में बसपा प्रमुख ने चुनाव प्रक्रिया से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीधर भी उनके साथ मौजूद थे।

ईवीएम को लेकर जताई पुरानी चिंता

बसपा सूत्रों के अनुसार मायावती लंबे समय से ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर आशंकित रही हैं। उन्होंने पहले भी चुनाव आयोग से पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव की मांग की थी। इस मुलाकात में उन्होंने ईवीएम से जुड़ी अपनी शंकाओं को फिर से प्रमुखता से उठाया और चुनाव आयोग से स्पष्टीकरण मांगा।

ये भी पढ़े – कंगना रनौत पर दायर देशद्रोह केस खारिज : किसानों पर अभद्र टिप्पणी का था आरोप

चुनाव की तैयारियों की कमान खुद संभाली

बसपा अध्यक्ष आगामी चुनावों को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार मायावती अब हर चुनावी पहलू की स्वयं निगरानी कर रही हैं। पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे हर घर तक पहुंचें, मतदाताओं से संपर्क करें और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें