हरदोई : पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक व माल बरामद

  • सात चोरी को दे चुके हैं अंजाम

शाहाबाद, हरदोईथाना शाहाबाद पुलिस द्वारा दो शातिर चोर को चोरी की गयी नगदी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे।

अभियान के क्रम में थाना शाहाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त संतोष कंजड़ पुत्र रामेश्वर राहुल कंजड़ पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम ओमपुरी कोतवाली देहात जनपद हरदोई को जनपद में घटित विभिन्न चोरियों से संबंधित 43 हजार रुपए नगदी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइ‌किल सहित गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि दो मई को अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर थाना शाहाबाद क्षेत्रांतर्गत अल्हापुर तिराहा के निकट एक व्यक्ति की जेब काटकर नगदी चोरी की गयी थी। 25 जुलाई 24 को अभियुक्तों द्वारा थाना शाहाबाद क्षेत्रांतर्गत बैंक आफ बडौदा के निकट से एक व्यक्ति की जेब से नगदी चोरी की गयी थी।

31 जुलाई 24 को थाना पचदेवरा क्षेत्रांतर्गत अनंगपुर चौराहा के निकट ई-रिक्शा में बैठे व्यक्ति की जेब काटकर नगदी चोरी की गयी थी। दिनांक 25 जुलाई 24 को अभियुक्तों द्वारा थाना पाली क्षेत्रांतर्गत भारतीय स्टेट बैंक के निकट एक व्यक्ति की साइकिल से बैग चोरी किया गया। 14 फरवरी 25 को अभियुक्तों द्वारा थाना पाली क्षेत्रांतर्गत रुपापुर चौराहे के निकट टैम्पो में सवार एक व्यक्ति की जेब काटकर नगदी चोरी की गयी थी।

चार अप्रैल 25 को अभियुक्तों द्वारा थाना शाहाबाद क्षेत्रांतर्गत अल्हापुर तिराहा व नवीन गल्ला मंडी के बीच मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की जेब काटकर नगदी चोरी की गयी थी। चार दिसंबर 24 को अभियुक्तों द्वारा थाना सवायजपुर क्षेत्रांतर्गत रोडवेज बस में बैठे एक व्यक्ति के बैग से नगदी व आभूषण चोरी की गयी थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत घटित सात चोरी से संबंधित 43 हजार रुपए नगदी बरामद की गयी है।

यह भी पढ़े – https://dainikbhaskarup.com/poonch-accident-update-uncontrolled-bus-falls-into-ditch-44-injured/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें