
चंडीगढ़ : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को करनाल पहुंचे और यहां उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी करीब डेढ़ घंटे तक करनाल में विनय नरवाल के आवास पर रूके। इस दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद उनके साथ थे। लेफ्टिनेंट नरवाल की 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने हत्या कर दी थी। शादी के सातवें दिन ही आतंकियों ने पत्नी हिमांशी के सामने उन्हें तीन गोलियां मारी थीं। हिमांशी ने ही सबसे पहले दावा किया था कि आतंकियों ने नाम पूछकर टूरिस्टों को गोली मारी। राहुल गांधी ने यहां विनय नरवाल के परिजनों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह पूरी तरह से पारिवारिक मुलाकात थी। इस दौरान राहुल गांधी ने मीडिया से कोई बात नहीं की अलबत्ता अन्य नेताओं ने भी किसी तरह से राजनीतिक बयान नहीं दिया।
ये भी पढ़े – पटना में BPSC अभ्यर्थियों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज : कई छात्र घायल