
महाराजगंज। भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सरकारी जमीनों पर मदरसों और मस्जिदों द्वारा अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर की कार्यवाई जारी,नेपाल सीमा से सटे दो जगहों पर मदरसा द्वारा सरकारी जमनी पर अवैध कब्जे पर कार्यवाई लगातार जारी है । इसी के तहत मंगलवार को जनपद के भारत नेपाल सीमा से सटे फरेंदा तहसील के इलाहाबास गांव में सरकारी बंजर की भूमि पर अवैध तरीके से बने मदरसे पर बुलडोजर की कार्यवाई करते हुए ध्वस्त किया गया है वही मौके पर शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद रही ।
बता दे कि सीमा से सटे इलाहाबास गांव में बीते दो वर्षों से सरकारी बंजर के जमीन पर अवैध तरीके से मदरसा बना कर चल रहा था जिसके बाद प्रशासन द्वारा नोटिस देने के बाद भी कार्यवाई नही की गई जिसके बाद आज प्रशासन ने बुलडोजर की कार्यवाई करते हुए अवैध मदरसे को जमीदोंज कर दिया गया । वही नौतनवा तहसील क्षेत्र के सीमा से सटे विषखोप गांव में सरकारी नवीन परति पर यहां संचालित मदरसा अहले सुन्नत गौसिया अशरफुल उलूम अशरफिया द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिसके बाद प्रशासन ने नोटिस जारी किया था जिसके बाद आज प्रशासन की मौजूदगी में मदरसा कमेटी के लोगो मे खुद मदरसे द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया ।
भारत नेपाल सीमा से सटे अवैध मदरसों और मस्जिदों पर प्रशासन की इस कार्यवाई से हड़कंप मचा हुआ है वही योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नेपाल बॉर्डर के पास पड़ने वाले जनपदों में नेपाल बॉर्डर से 15 किलोमीटर के भारतीय सीमा क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध मदरसा मस्जिद और ईदगाहों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही लगातार जारी है ।