झांसी : मुठभेड़ में लाखों के गहनें चुराने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

झांसी। शहर में लगातार हो रही चोरियों का पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ा खुलासा किया। कोतवाली थाना क्षेत्र के नगरिया कुआं बाइपास के पास पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोच लिया। दोनों आरोपियों ने हाल ही में लाखों के गहनों की दो बड़ी चोरियों को अंजाम दिया था।

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात करीब एक बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध बाइक सवार चोरी का सामान लेकर नगरिया कुआं बाइपास की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने तुरंत इलाके में चेकिंग शुरू की। पुलिस को देखते ही दोनों आरोपियों ने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन जल्दबाजी में बाइक से गिर पड़े। इसके बाद दोनों ने तमंचा निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।

कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान लक्ष्मीगेट अंदर मोहल्ला निवासी अरविंद उर्फ पंचम यादव (32) पुत्र विजय यादव और लक्ष्मीगेट बाहर मोहल्ला निवासी विशाल अहिरवार (19) पुत्र प्रमोद अहिरवार के रूप में की है। पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए 3720 रुपए नकद, एक कीपैड मोबाइल, दो तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि बीते पांच दिनों में उन्होंने दो बड़ी चोरियां की थीं। 27 अप्रैल की रात शिव परिवार कॉलोनी निवासी लोको पायलेट दर्शन कुमार के घर में चोरी की थी। उस वक्त पूरा परिवार अपने नगरा स्थित मकान में था। हालांकि, वहां से चोरों को कोई कीमती सामान नहीं मिला था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें