लखनऊ : पीड़ित महिला डॉक्टर का आरोप- यौन शोषण करने वाले तांत्रिक को पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक महिला डॉक्टर से यौन शोषण का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस द्वारा ‘मेहमान नवाजी’ करने का आरोप लग रहा है। पीड़िता ने तीन महीने पहले आरोपी तांत्रिक के खिलाफ बीकेटी थाने में कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज करवाया था, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

गंभीर धाराओं में केस दर्ज

महिला डॉक्टर ने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ छेड़छाड़, यौन शोषण और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था। तीन महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से पीड़िता और उसके परिवार में रोष है।

पुलिस पर ‘मेहमान नवाजी’ का आरोप

पीड़िता का आरोप है कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय थाने में उसकी ‘मेहमान नवाजी’ कर रही है। उसने देखा कि आरोपी थाने में बेफिक्र टहल रहा था। यह पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

उच्च अधिकारियों से शिकायत

पीड़िता ने इस मामले में डीसीपी सहित मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। उसने विवेचक को बदलने की भी मांग उठाई थी, लेकिन बीकेटी थाने में उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें