
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने की घोषणा के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तेलंगाना मॉडल पर आधारित राष्ट्रव्यापी जाति सर्वेक्षण कराने की अपील की है। उन्होंने यह भी मांग की है कि आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा को हटाया जाए और संविधान के अनुच्छेद 15(5) के तहत अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों को निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण दिया जाए।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे एक पत्र में जाति जनगणना के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों से सलाह-मशविरा करने की भी मांग की है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मल्लिकार्जुन खड़गे के इस पत्र और मांगों को साझा किया है।
बता दें कि जब केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का निर्णय लिया है, विपक्ष ने इस सरकार के इस फैसले को उनकी जीत बताई। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सक्रियता दिखाते हुए आरक्षण के दायरे को बढ़ाने और निजी संस्थानों में भी इसे लागू करने की वकालत की है।