
हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्र के नानकगंज झाला गांव में 65 वर्षीय महिला रामबेटी का शव उसी के घर में बने सैप्टिक टैंक में मिला। परिवार ने मृतका की हत्या का आरोप पुलिस के समक्ष लगाया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।
घटना को लेकर मृतका की बहू सुनीता ने बताया गांव में परिवार के विवाह में सभी गए थे। रामबेटी नहाने के बाद वहां जाने वाली थीं, जबकि सैप्टिक टैंक पहले से बंद था इसलिए दुर्घटनावश गिरने का कारण नही है। बहू ने कहा घटना के बाद महिला के आभूषण भी नही थे। उन्होंने कहा कि परिवार का गांव में जमीन को लेकर पुराना विवाद है। इससे पहले भी उन्हें धमकियां मिली थीं।
परिवार ने आरोप लगाया कि इसी विवाद के कारण हत्या की गई है। घटना स्थल पर पहुंचे सीओ सिटी अंकित मिश्र के नेतृत्व में पुलिस जांच कर रही है वएक व्यक्ति से पूछताछ भी की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच आगे बढ़ेगी।