
- शहर से लेकर देहात तक मे पुलिस ने किया इकबाल बुलंद
- एक रात में मुठभेड़ के बाद आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार
- एसीपी प्रियाश्री पाल के नेतृत्व में क्रोसिन रिपब्लिक पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़
- चार लुटेरो को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
गाजियाबाद। एक ही रात में कमिश्नरेट पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ बोल दिया धावा। ताबड़तोड़ मुठभेड़ में आधा दर्जन से अधिक बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। शहर से लेकर देहात तक बदमाशों में पुलिस ने इकबाल बुलंद किया है।
एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चोरी करने व मोटर साइकिल चोरी करने वाले पेशेवर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक, एक कारतूस, दो खोका, 8500 रुपये नगद व कारों के शीशे तोड़ने में प्रयोग की जाने वाली गुलेल व लोहे की गोलियाँ बरामद की गई है।
दरअसल, बीती रात्रि समय करीब 01.20 बजे थानाध्यक्ष क्रॉसिंग रिपब्लिक को चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चोरी करने वाले बदमाश कोई वारदात करने की फिराक में चित्रावन सोसाइटी के पास एक ऑटो में बैठे हैं तथा उनके पास दो बाइक खड़ी है। सूचना पर विश्वास कर हमराह को सूचना से अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान की तरफ चलने पर लगभग 50 कद दूर से मुखबिर द्वारा बताया गया कि सामने जो ऑटो व बाइक खड़ी है, इसी ऑटो में चार बदमाश बैठे हैं। बदमाशों को पुलिस के आने का शक होने पर वे निकट खड़ी हुई दोनो बाइक पर सवार होकर पुलिस से बचने के लिये चित्रावन सोसाइटी से जल प्लांट रोड़ होते हुये रिछपालगढी की पुलिया की तरफ भागने लगे।

पुलिस द्वारा रिछपालगढी पुलिया पर चेकिंग कर रही टीम को अवगत कराकर सघन चेकिंग करते हुये दोनों बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया और वायरलैस के माध्यम से थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक व कंट्रोल रूम को सूचना देकर आसपास के क्षेत्र में सघन चेकिंग कराने व अतिरिक्त पुलिस बल रिछपालगढी की पुलिया की तरफ भेजने के निर्देश दिये गये और बदमाशों का पुलिस बल सहित सरकारी वाहन से पीछा किया गया। रिछपालगढी की पुलिया पर चैकिंग टीम द्वारा एवं पीछे से आ रही पुलिस की टीम द्वारा घेरा बन्दी करने पर बदमाशों द्वारा स्वयं को पुलिस से घिरा हुआ जानकर पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किये गये।
पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें करन जाट उर्फ सोनू पुत्र जगपाल हाल पता शिवपुरी सैक्टर 09 विजयनगर थाना विजयनगर गाजियाबाद मूल पता विश्वासनगर महाराम महौल्ला गली नं0 – 2 शहादरा दिल्ली, अनीस पुत्र अली दराज हाल पता गली नं0 1 सुदामापुरी थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद मूल पता ग्राम रोहिन्दा थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर गोली लगने से घायल हुये जिन्हें घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वही दौड़कर निजाकत अली उर्फ असलम पुत्र अख्तर अली हाल पात शाहबेरी मस्जिद के पास थाना विसरख नौएडा मूल निवासी कंचनपुरी थाना खटीमा रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर और गोविन्द कश्यप उर्फ काले पुत्र जयप्रकाश हाल पता शनी चौक लाल क्वार्टर के पास थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक मूल पता लुखराडा थाना बाबूगढ जनपद हापुड़ को पुलिस द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया।
गहन पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि 29.04.2025 को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में दो कारों के शीशे तोड़कर उनसे लैपटॉप व 45 हजार रुपये नकद चौरी किये जाने की घटना करना स्वीकार किया गया व दोनों मोटर साइकिलों को थाना सिहानीगेट व थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर क्षेत्र से चोरी किया जाना बहताया गया है। बदमाशों ने बताया गया कि ओरबिट प्लाजा के पास खडी दो गाडियों के शीशे तोड़कर एक गाडी से लैपटाप व दूसरी गाडी में रखे बैग से 45 हजार रुपये व कुछ कागजात चोरी किये गये थे। लैपटाप को हिन्डन नदी में फेंक देना व 45 हजार रुपये में से बरामद 8500 रुपये चोरी की घटना से सम्बन्धित होना बताया। पकड़े गए बदमाशों के नाम करन जाट उर्फ सोनू पुत्र जगपाल, अनीस पुत्र अली दराज, निजाकत अली उर्फ असलम पुत्र अख्तर अली और गोविन्द कश्यप उर्फ काले पुत्र जयप्रकाश बताया है।