
- वक्फ सुधारक जन जागरण अभियान में पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल
- अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सौलत पाशा ने किया गर्मजोशी से स्वागत
- वक्फ बिल को लेकर किया लोगों को जागरूक
- पीडीए का नारा बेकार, विपक्षियों से रहे होशियार: कपिल देव अग्रवाल
गाजियाबाद। केंद्र सरकार द्वारा वक्फ संपत्तियों की देखभाल व रखवाली के लिए नए कानून बनाने के उपरांत जहां विपक्ष की राजनीतिक पार्टी और मुस्लिम समाज जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर रहा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय एवं प्रदेश कमेटी के आह्वान के बाद जगह-जगह वह वक्फ सुधारक जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में डासना में प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा जन जागरण अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।
जानकारी के अनुसार बता दें कि वक्फ सुधारक जन जागरण अभियान और प्रबुद्व वर्ग संवाद कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल पहुंचे और जिनका भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली एवं जिला अध्यक्ष डॉक्टर सौलत पाशा ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया, तो वहीं मोदीनगर विधायक मंजू सिवाच, जिला अध्यक्ष चेनपाल सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चेनपाल सिंह ने की तो वहीं मंच का संचालन डॉक्टर सोलत पाशा ने किया। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। जिला संयोजक रामकुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस बीच प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा सरकारी संपत्तियों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है और वक्फ संपत्ति की रखरखाव और बेहतर कार्य करने के लिए सरकार द्वारा कानून बनाया गया है। जिसमें अब कोई भी भूमाफिया सरकारी संपत्ति को नहीं बेच पाएगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि पीडीए का नारा लोगों को बहकने के लिए हैं। विपक्ष की बातों में ना आए और सरकार का पूरा सहयोग करें।
इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली, मोदीनगर विधायक मंजू शिवाच, जिला अध्यक्ष चेन पालन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, कुंवर डॉ सोलत पाशा, जिला संयोजक रामकुमार, जिला मंत्री पवन सोम, पूर्व मनोनीत सभासद डासना संजय चौधरी, राजा दीवान, निज़ाम सैफी, योगेश शर्मा, हालांकि इसी बीच संजय चौधरी ने मंत्री को गोमाता की प्रतिमा भेंट की गई।