बुलंदशहर : शादी का झांसा देकर छात्रा से 3 साल तक किया दुष्कर्म, पीड़िता बोली- ‘जबरन समझौता करा रहें’

बुलंदशहर। जिले में गौतमबुद्धनगर की रहने वाली एक इंटरमीडिएट की छात्रा ने न्याय के लिए एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह का दरवाजा खटखटाया है। गौतमबुद्धनगर की रहने वाली एक इंटरमीडिएट की छात्रा ने बताया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से बुलंदशहर जनपद के चोला थाना क्षेत्र के गांव जाहिदपुर के रहने वाले मोहित शर्मा से उसकी दोस्ती हुई थी। मोहित शर्मा ने पीड़ित युवती से नजदीकियां बना ली और युवती को शादी का भरोसा देकर पिछले तीन साल से युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था। जब युवती ने शादी की बात कही तो मोहित ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया।

वहीं, पीड़ित युवती का कहना है कि जब वो इंसाफ मांगने के लिए चोला थाना पहुंची तो आरोपी मोहित के परिजनों ने चोला थाना पुलिस से सांठगांठ कर पीड़ित युवती को दबाव में लेकर समझौतानामा लिखवा लिया। एक अंजाम नंबर से पीड़ित युवती को खुद को पुलिसकर्मी बताकर युवती को जान से मारने व युवती के परिजनों को झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी गई है।

पीड़िता ने अब न्याय के लिए एसएसपी बुलंदशहर का दरवाजा खटखटाया है। वहीं अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक रेप पीड़िता छात्रा को न्याय मिल पाता है ? या रेप पीड़िता यू ही अधिकारियों की चौखट पर दरबदर भटकती रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें