बादल फटने से देहरादून में हड़कंप : MP-राजस्थान समेत 26 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, 7-8 मई के बाद बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग (IMD) ने आज मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश सहित देश के 26 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है। राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट और पूर्वी में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

IMD ने UP-बिहार में ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की है। वहीं, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होगी, लेकिन अधिकतम तापमान में और ज्यादा गिरावट होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक, सेंट्रल और नॉर्थ इंडिया में 7-8 मई तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान है।

उधर, जयपुर में रविवार को बिजली गिरने से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। सीकर में तेज बारिश के चलते जलभराव हुआ। UP के 10 जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। मध्य प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई, छतरपुर में एक मोबाइल टावर गिर गया। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास और खंडवा में तेज बारिश के साथ ओले गिरे।

इधर, उत्तराखंड के देहरादून में बादल फटने से सांग नदी में बाढ़ आ गई। इस दौरान कई टूरिस्ट फंस गए। हालांकि, सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं, चारधाम यात्रा मार्ग पर ऋषिकेश के पास सड़क पर मलवा आने से कुछ देर रास्ता बंद रहा।

देशभर में मौसम की तस्वीरें…

उत्तराखंड के मसूरी में तेज बारिश के बाद कैंपटी फॉल झरना।

उत्तराखंड के मसूरी में तेज बारिश के बाद कैंपटी फॉल झरना।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में रविवार को तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में रविवार को तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे।

तेलंगाना के सिद्दीपेट में तेज बारिश के कारण टोल गेट की छत गिरी, कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए।

तेलंगाना के सिद्दीपेट में तेज बारिश के कारण टोल गेट की छत गिरी, कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए।

राजस्थान के जयपुर में बारिश से पारा 10 डिग्री सेल्सियस लुढ़का।

राजस्थान के जयपुर में बारिश से पारा 10 डिग्री सेल्सियस लुढ़का।

सीकर में रविवार शाम हुई तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया।

सीकर में रविवार शाम हुई तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तेज बारिश और ओले गिरे।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तेज बारिश और ओले गिरे।

मध्यप्रदेश के देवास में रविवार को तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे।

मध्यप्रदेश के देवास में रविवार को तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे।

बिहार से समस्तीपुर में रविवार को तेज बारिश हुई।

बिहार से समस्तीपुर में रविवार को तेज बारिश हुई।

अगले 3 दिन का मौसम कैसा रहेगा?

  • 6 मई: राजस्थान, गुजरात और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और तेज़ हवाओं का असर रहेगा। दक्षिण भारत के कर्नाटक और केरल में भी मौसम बिगड़ सकता है।
  • 7 मई: गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। पूर्वोत्तर राज्यों में भी भारी बारिश शुरू हो सकती है।
  • 8 मई: महाराष्ट्र, गुजरात और नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट रहेगा। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है। दक्षिण भारत में तटीय इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें