प्रयागराज : अधिवक्ता को गोली मारने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

प्रयागराज। सोराव थाने की पुलिस टीम ने गत दिनों अधिवक्ता को गोली मारकर भागने वाले अपराधियों को कानपुर हाइवे के किनारे स्थित भावापुर गांव के पास से सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में मऊआइमा थाना क्षेत्र के किंगिरिया का पूरा गांव निवासी जगत नारायण विश्वकर्मा और उसका भाई लालजी विश्वकर्मा है।

उल्लेखनीय है कि 3 मई को थाना सोरांव क्षेत्र में ददौली चौराहे के पास अधिवक्ता मान सिंह यादव को गोली मारकर अपराधी फरार हो गए थे। इस संबंध में परिवार से तहरीर लेकर तीन मोटर साइकिल सवार 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी। वारदात के खुलासे के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने उक्त दो आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन