
मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा। तेज़ रफ़्तार रोडवेज बस तथा ट्रैक्टर ट्राली की जोरदार टक्कर में बस चालक सहित दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए, गम्भीर रूप से घायल रोडवेज चालक को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
सोमवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे काशीपुर उत्तराखंड डिपो की बस संख्या यू के 8 पी ए 2132 मुरादाबाद की दिशा से ठाकुरद्वारा की ओर आ रही थी। इस दौरान रास्ते में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फोलादपुर के निकट ठाकुरद्वारा की दिशा में आ रहे ट्रैक्टर ट्राली जिसमे ईंट भरी हुई थी रोडवेज बस ने पीछे से ट्राली में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में कोहराम मच गया और दर्जन भर से अधिक सवारिया घायल हो गई।
उधर रोडवेज बस का चालक महफूज आलम पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम बोवद वाला इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जंहा चिकित्सकों ने बस चालक महफूज आलम को मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना में घायल बस में सवार यात्रियों संदीप, अंकित , धर्मवीर, गीता, रवि, दीपू, दयाल सिंह, राहुल, सुनील, देवेंद्र, परवीन, नरेंद्र प्रकाश, आदि को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

उधर कोतवाली पुलिस ने बस के परिचालक रविसिंह पुत्र गोकुल सिंह निवासी ग्राम मुण्डली थाना खटीमा ने तहरीर देकर ट्रैक्टर चालक पर आरोप लगाया है कि उसने बिना इंडिकेटर दिए ट्रैक्टर ट्राली को मोड़ दिया जिससे ये दुर्घटना हुई है परिचालक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर संख्या यू पी21 सी आर 6230 के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है जबकि उक्त दोनों वाहनों को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतक बस चालक के शव को पुलिस ने पी एम के लिए भिजवा दिया है।