
- मौके पर पहुंचे एसपी
बिलग्राम, हरदोई । बिलग्राम फायर ब्रिगेड में तैनात महिला सिपाही द्वारा अज्ञात कारण के चलते कई नशीली दवाइयां खाने से तबीयत बिगड़ने पर तत्काल मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार उपरांत डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देख लखनऊ भेज दिया है।
बिलग्राम फायर ब्रिगेड स्टेशन में तैनात 28 वर्षीय बेबी सिंह पुत्री शोभराम निवासी कासगंज की रहने वाली है। रविवार रात उसने अज्ञात कारण से कई नशीली दवाइयां खाने से तबीयत बिगड़ने भर्ती कराया गया।
यह मामला संदिग्ध विषाक्तता का है लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि उसने दवाइयां क्यों खाईं। घटना की सूचना मिलते ही एसपी नीरज कुमार जादौन और सीओ सिटी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने जांच आरंभ कर पता लगा रही है कि यह आत्महत्या का प्रयास है या अन्य कारण। बेबी सिंह के सहकर्मी स्तब्ध हैं और घटना के पीछे का कारण जानने के प्रयास में जुटे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।