
- जमीन के नाम पर लिया कर्ज, फिर लाखों में बेच डाली जमीन
मुरादाबाद । थाना सिविल लाइन पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई हैं । जिसमें गत दस वर्ष पूर्व प्रथमा बैंक से ढाई लाख रुपए का लोन लेने के बाद फरार हुए मुख्य आरोपी राजवीर और उसकी गारंटी लेने वाले दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी द्वारा लोन लेने के बाद एक लाख की क़िस्त जमा भी कर दी गई थी लेकिन इसके बाद वह फरार हो गए थे।
इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि जमीन बैंक को गिरवी रखने के बाद इन तीनों आरोपियों द्वारा उस जमीन का सौदा किसी और से करने के बाद लाखों रुपए में जमीन भी बेच डाली थी। गौरतलब है कि अधिकत्तर धोखाधड़ी के मामले इसी तरह इन जालसाजों द्वारा करते हुए लोगों के साथ बड़ी ठगी और धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया जाता हैं।
इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने बताया कि तीनों आरोपियों को संगीन अपराध की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। जहां से इन्हें जेल भेज दिया जाएगा । इन तीनों पर सख्त धाराएं इसलिए लगाई गई हैं। जिससे कोई और इस तरह की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने से पहले उसे जेल का डर महसूस हो पाए । राजवीर के साथ गारंटी लेने वाले अर्जुन और राजन को भी इन्ही धाराओं के तहत कोर्ट में पेश किया जा रहा है।