
[ घटना का खुलासा करते एसपी विनोद कुमार ]
- पुलिस ने मृतका का मोबाइल और साड़ी की बरामद
गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तहसीपुर में महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास के बाद हत्या किए जाने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए उसके पारिवारिक भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तहसीपुर निवासी सुशीला देवी उम्र करीब 37 वर्ष शनिवार की देर शाम गांव के किनारे अपने खेत में पानी लगाने गई थी लेकिन रात में वह वापस नहीं लौटी और दूसरे दिन उसका शव गांव के निकट एक खेत में मिला था। लोगों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई थी।सोमवार को एसपी विनोद कुमार और क्षेत्राधिकार सदर कमलेश कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार की शाम सुशीला देवी अपने पारिवारिक भतीजे अमरपाल के साथ खेत में पानी लगाने गई थी।
अमरपाल खेतीवाड़ी में सहयोग करता था लेकिन शराब पीने का आदी था और उसने सुशीला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया लेकिन विरोध करने पर उसकी गला दबाकर व चोट पहुंचाकर हत्या कर दी और मृतका के मोबाइल व साड़ी को करीब घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर छिपाकर रख दिया। घटना के खुलासे के लिए कोतवाल आलोक दुबे सर्विलांस और एसओजी टीम को लगाया गया था।
जिन्होंने अभियुक्त अमरपाल को गिरफ्तार किया तो उसने पूरी घटना को स्वीकार करते हुए मृतका के छीने गए मोबाइल और साड़ी को बरामद कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने की बात सामने आई है।