
- स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों ने भी जताई नाराज़गी
प्रयागराज। नैनी स्टेशन रोड पर दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के बाद नगर निगम व जल संस्थान विभाग के ठेकेदारों ने चोक सीवर चैंबरों की मशीन से सफाई शुरू कर दी है। हालांकि सफाई के दौरान निकाले गए मलवे को सड़क पर ही छोड़ दिया गया है, जिससे राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चैंबरों से निकले मलवे को हटाने की बजाय सड़क पर ही छोड़ दिया गया है। जिससे न केवल दुर्गंध फैल रही है, बल्कि दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई है।
स्थानीय नागरिकों के साथ साथ राहगीरों ने भी ऐसे लापरवाह ठेकेदार पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस मलवे को हटाया नहीं गया तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ ठेकेदार होगा। स्थानीय पत्रकार देवशीष श्रीवास्तव स्थानीय निवासी इकराउल्लाह उर्दू गुड्डू, विकास चौरसिया ने कहा कि नगर निगम की लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने है।

सफाई सिर्फ दिखावे के लिए हो रही है, जबकि असली समस्या मलवे के निस्तारण को नजरअंदाज किया जा रहा है। अगर समय रहते इसे हटाया नहीं गया तो यह नागरिकों की जान के लिए खतरा बन सकता है। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों का भी कहना है कि नगर निगम सिर्फ आधा अधूरा काम कर रहा है।
सफाई करना जरूरी है, लेकिन निकाले गए मलवे का उचित निस्तारण भी उतना ही आवश्यक है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि निकाले गए मलवे को जल्द से जल्द हटाकर सड़क को साफ किया जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके और संभावित हादसों से बचाव हो सके।