
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर लिया सख्त एक्शन, सिंधु जल समझौता सस्पेंड, आयात पर रोक
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक कड़े कदम उठाए हैं। भारत सरकार ने सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर दिया है, साथ ही पाकिस्तान से होने वाले सभी तरह के आयात पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है और अटकलें तेज हैं कि भारत किसी बड़े एक्शन की तैयारी में है।
रक्षा सचिव ने पीएम मोदी से की मुलाकात
इस बीच रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इससे पहले वायुसेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख भी पीएम से मिल चुके हैं। इन बैठकों को आने वाले समय में पाकिस्तान के खिलाफ रणनीतिक फैसलों के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
तीनों सेनाओं को मिली खुली छूट
बीते 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की थी। लगभग डेढ़ घंटे चली इस बैठक में प्रधानमंत्री ने सेनाओं को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए “टाइम और टारगेट खुद तय करने” की पूरी छूट दे दी।
LoC पर लगातार हो रही फायरिंग, सेना दे रही जवाब
पीएम मोदी के निर्देशों के बाद पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। भारतीय सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान पर भारत की सख्ती का असर साफ नजर आ रहा है।
वायुसेना और नौसेना की तैयारियों पर जानकारी दी गई
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने 4 मई को पीएम मोदी से मुलाकात कर वायुसेना की तैयारियों की जानकारी दी। इससे पहले 2 मई को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी भी प्रधानमंत्री से मिले थे। बताया गया कि नौसेना ने हाल ही में अरब सागर में कई एंटी-शिप मिसाइलों का परीक्षण किया है।
पाकिस्तान को एक के बाद एक झटके
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो कदम उठाए, वे इस प्रकार हैं:
- सिंधु जल समझौता सस्पेंड
- पाकिस्तान से सभी प्रकार के आयात पर रोक
- पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द और तुरंत देश छोड़ने का आदेश
- पाकिस्तान हाई कमीशन के स्टाफ में कटौती
- एयरस्पेस और पोर्ट एक्सेस पर रोक
भारत की इन कार्रवाइयों से पाकिस्तान की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं और क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया है।