झांसी : अनियंत्रित डंपर मकान से टकराया, किसान का हुआ भारी‌ नुकसान

झांसी। गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम अस्ता के समीप रविवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। देर रात करीब 11 बजे गिट्टी से भरा 22 चक्का डंपर अनियंत्रित होकर पहले विद्युत पोल से टकराया और फिर सड़क किनारे बने किसान के फार्म हाउस में जा घुसा। हादसे में फार्म हाउस और विद्युत पोल दोनों को भारी नुकसान पहुंचा। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डंपर गुरसरांय से पुखरायां की ओर जा रहा था। ग्राम अस्ता के पास चालक का नियंत्रण डंपर पर से हट गया और वह सीधे विद्युत पोल से टकराता हुआ शिवराम सिंह नामक किसान के फार्म हाउस में घुस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि फार्म हाउस की दीवारें टूट गईं और विद्युत पोल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के बाद चालक डंपर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सोमवार सुबह फार्म हाउस के मालिक शिवराम सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में उनके फार्म हाउस और विद्युत पोल को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन और संबंधित विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की है।

शिवराम सिंह ने कहा, “रात में बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। गनीमत रही कि उस समय फार्म हाउस में कोई मौजूद नहीं था। लेकिन इस हादसे ने भारी नुकसान पहुंचाया है। प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द नुकसान की भरपाई कराई जाए और फरार डंपर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।”

स्थानीय लोगों ने भी घटना पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से सड़क सुरक्षा और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें