
घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का माहौल बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद मामूली उतार-चढ़ाव भी हुआ। इसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने रफ्तार पकड़ ली। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.50 प्रतिशत और निफ्टी 0.53 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, ट्रेंट लिमिटेड, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर 5.09 प्रतिशत से लेकर 2.79 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर कोटक महिंद्रा, ओएनजीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील और एनटीपीसी के शेयर 5.24 प्रतिशत से लेकर 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 159.63 अंक उछल कर 80,661.62 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद थोड़ी देर तक बाजार में मामूली उतार चढ़ाव होता रहा। इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 400.81 अंक की तेजी के साथ 80,902.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने 72.80 अंक की मजबूती के साथ 24,419.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से कुछ देर तक इस सूचकांक की चाल भी ऊपर नीचे होती रही। हालांकि पहले 15 मिनट के कारोबार के बाद ही खरीदार बाजार में हावी हो गए, जिसके कारण इस सूचकांक ने तेजी पकड़ ली। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 129.55 अंक की बढ़त के साथ 24,476.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।