महराजगंज : नर्तकियों पर लुटाए पैसे, वर्दी की गरिमा भूले दीवान – वीडियो वायरल होते ही हुए सस्पेंड

भास्कर ब्यूरो

महराजगंज। घुघली कस्बे के पास एक वाटर पार्क में आयोजित नृत्य कार्यक्रम के दौरान एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी का रंगीन मिजाज उस पर भारी पड़ गया। कार्यक्रम में मौजूद घुघली चौकी पर तैनात दीवान हरेराम सिंह वर्दी में ही नर्तकियों पर खुलेआम पैसे उड़ाते नजर आए। इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया।

घटना शनिवार की है जब वाटर पार्क के उद्घाटन समारोह में नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मंच पर नर्तकियों के प्रदर्शन के दौरान दीवान जी न सिर्फ वर्दी में मौजूद थे, बल्कि झूमते हुए नोट उड़ाते भी दिखाई दिए। यह वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर फैल गया, और वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले इस व्यवहार ने विभाग की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचाया।

एसपी सोमेंद्र मीना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साफ कहा कि वर्दी पहनने वाले से समाज एक अनुशासित और मर्यादित आचरण की अपेक्षा करता है। ऐसे कृत्य न सिर्फ व्यक्तिगत छवि को धूमिल करते हैं बल्कि पूरी पुलिस व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर देते हैं।

एसपी ने स्पष्ट किया – वर्दी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें