डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान: विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ, कहा– अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री खतरे में

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और चौंकाने वाला फैसला लेते हुए दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका दिया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर पोस्ट करते हुए ऐलान किया कि वह अमेरिका के बाहर बनने वाली हर फिल्म पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहे हैं।

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री तेजी से कमजोर हो रही है और इसके पीछे अन्य देशों की सोची-समझी साजिश है। उन्होंने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा करार दिया और कहा कि विदेशी प्रोपेगेंडा को रोकने के लिए यह कदम जरूरी है।

ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा:

“अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री तेजी से खत्म हो रही है। दूसरे देश हमारे प्रोड्यूसर्स और स्टूडियोज को अमेरिका से बाहर ले जाने के लिए तरह-तरह के प्रोत्साहन दे रहे हैं। यह केवल आर्थिक हमला नहीं है, बल्कि एक सांस्कृतिक और वैचारिक हमला भी है। हॉलीवुड और कई अन्य क्षेत्रों को निशाना बनाया जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि अमेरिका में बनी फिल्में फिर से वैश्विक पहचान हासिल करें। इसके लिए उन्होंने वाणिज्य विभाग और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि को आदेश दिया है कि विदेशी जमीन पर बनी सभी फिल्मों पर 100 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए।

गौरतलब है कि ट्रंप इससे पहले भी भारत, चीन और अन्य देशों से आने वाले उत्पादों पर भारी टैरिफ लगा चुके हैं, जिससे वैश्विक बाजारों में हलचल मच गई थी। अब जब उन्होंने फिल्मों को भी इस लिस्ट में शामिल कर लिया है, तो इसका असर मनोरंजन जगत पर साफ दिख सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें