मंदसौर : चलती एंबुलेंस से गिरने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों का आरोप- एंबुलेंस कर्मचारियों ने बीच रास्ते में फेंका

मंदसौर। जिले के शामगढ़ में 108 एंबुलेंस की टक्कर से 50 साल के शख्स की मौत हो गई। घटना शनिवार रात 8:30 से 9 बजे की है। मृतक की पहचान नारायण सिंह के रूप में हुई। वह गरोठ जनपद के ग्राम आकली दीवान गांव के सरपंच का भानजा था। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने के बाद एंबुलेंस के ड्राइवर ने घायल नारायण सिंह को एम्बुलेंस में डाला, लेकिन शामगढ़ में डिंपल चौराहे पर नारायण सिंह चलती एंबुलेंस से गिरते हुए नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों ने घायल को देखा और दूसरी एम्बुलेंस बुलाई। नारायण सिंह को पहले स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मंदसौर रेफर किया गया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

हालांकि अभी यह सवाल बना हुआ है कि नारायण सिंह को एंबुलेंस से फेंका गया है या वे उसमें से कूद गए। परिवार ने एंबुलेंस कर्मचारियों पर उन्हें फेंकने का आरोप लगाया है। शामगढ़ थाना प्रभारी मनोज महाजन ने बताया कि मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई जारी है।

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वह एंबुलेंस में अकेला था। हादसा होने से घबरा गया था। घायल को जब वह एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रहा था तो मरीज ने बताया कि अस्पताल तो पीछे निकल गया। मैंने उनसे कहा- आगे से टर्न लेकर चलते हैं, लेकिन इस बीच वे खिड़की तोड़कर बाहर कूद गए।

नारायण सिंह, झालावाड़ (राजस्थान) के रहने वाले थे। वे किसी काम से शामगढ़ थाना क्षेत्र के आंकली दीवान गांव आए थे। शनिवार रात वह बाइक से वापस गांव लौट रहे थे, उसी दौरान बरखेड़ा राठौर गांव के पास 108 एम्बुलेंस सीजी 04 एनटी 9412 ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए।

एम्बुलेंस चालक घायल अवस्था में नारायण सिंह को लेकर शामगढ़ अस्पताल के लिए निकला, लेकिन एम्बुलेंस अस्पताल से लगभग एक किलोमीटर आगे निकल जाती है। पहले तो एम्बुलेंस की खिड़की टूट कर बाहर गिरती है, जिसके बाद डिम्पल चौराहे के पास घायल अवस्था में एंबुलेंस में सवार नारायण सिंह भी एम्बुलेंस से बाहर गिर जाते हैं। कुछ देर बाद दूसरी एंबुलेंस मौके पर पहुंचती है और नारायण सिंह को गंभीर अवस्था में शामगढ़ के अस्पताल ले जाया जाता है, लेकिन डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर देते हैं। सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती है सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाते हैं। इसके बाद एम्बुलेंस को शामगढ़ स्थित तन्वी होटल के पास से जब्त किया जाता है।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि एम्बुलेंस चालक ने जानबूझकर नारायण सिंह को एम्बुलेंस से बाहर फेंका है। टीआई मनोज महाजन ने बताया कि मामले की जांच जारी है। मृतक का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें