लखनऊ : अखिलेश यादव का बड़ा हमला, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, जाति जनगणना को बताया PDA की जीत

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी सरकार और प्रशासनिक तंत्र पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के अधिकारी राज्य के बाहर इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं और प्रदेश की जनता को उसका लाभ नहीं मिल रहा।

अखिलेश ने कहा कि, “कमीशन का झगड़ा तो सबने देखा है, अब जनता को सच जानना चाहिए। तानाशाहों को भी समय-समय पर सबक मिलता है।” उन्होंने जाति आधारित जनगणना को PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग की जीत बताया और कहा कि इससे समाज में न्याय की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने किसान मुद्दों पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य नहीं देना चाहती और खेती के उपकरण लगातार महंगे किए जा रहे हैं। “किसान को बार-बार अपमानित होना पड़ता है, और जब कोई सवाल पूछता है तो उसकी पगड़ी उछाली जाती है,” प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव का रुख तीखा और साफ नजर आया, जिसमें उन्होंने प्रदेश की मौजूदा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें