
- 49.75 ग्राम ब्राउन शुगर सहित दो स्कूटी बरामद, ऑपरेशन कवच के तहत कार्रवाई
लखीमपुर खीरी। जनपद खीरी में नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन कवच के अंतर्गत आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना गौरीफंटा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में दो महिला तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 49.75 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में की गई।
टीम द्वारा की जा रही सघन चेकिंग के दौरान थाना गौरीफंटा क्षेत्र के सूडा चौराहा पर दो संदिग्ध महिलाओं को रोका गया। पूछताछ और तलाशी में उनके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) बरामद हुआ। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान संदीप कौर पत्नी स्वर्गीय निर्मल सिंह, निवासी हरिनगर, त्रिकोलिया, थाना सम्पूर्णानगर, जनपद खीरी तथा काव्या गुप्ता पत्नी अनमोल गुप्ता, निवासी मोहल्ला बाजार प्रथम, थाना पलिया, जनपद खीरी के रूप में हुई।
महिलाओं के पास से नशीले पदार्थ की बिक्री और परिवहन में प्रयुक्त दो स्कूटी भी बरामद की गई हैं। मौके पर ही अभियुक्ताओं के विरुद्ध थाना गौरीफंटा पर मुकदमा संख्या 15/25 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
इस संयुक्त अभियान में थाना गौरीफंटा के प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद अपनी पुलिस टीम के साथ और एसएसबी 39वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट बिजेन्द्र जवानों सहित सम्मिलित रहे।