कानपुर : दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की हुई मौत, दो अन्य घायल

कानपुर, शिवराजपुर। जिले में दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई व दो लोग घायल हो गए। पुलिस दोनों पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

चौबेपुर थाना क्षेत्र, जोरावतपुर निवासी ऋषभ प्राइवेट कर्मी है। परिवार में पिता मंजीत कौर (47), मां मीना देवी, दो भाई शांशंक और सिद्धार्थ हैं। मंजीत ने बताया कि पिता जेंट्स टेलर हैं, उनकी चौबेपुर में कपड़े सिलाई की दुकान है। पिताजी रोज बाइक से चौबेपुर दुकान जाते हैं। बीते 26 अप्रैल को पिताजी रोज की तरह घर से दुकान पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। अभी वह पाठकपुर के पास पहुंचे ही थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अपाचे सवार तीन लोगों ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चारों लोग घायल हो गए। राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी।

जानकारी मिलते ही डायल 112 नंबर मौके पर पहुंची और घायलों के पास मिले मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उपचार के लिए पहले चौबेपुर सीएचसी ले गए, जहां मंजीत की हालत डॉक्टर ने गंभीर होने की बात कहकर उन्हें हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा था। रविवार सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं अन्य तीन बाइक सवार युवक ठीक होकर घर चले गए थे।

वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी शिवराजपुर अमान सिंह ने बताया कि पीड़ित परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। मुकदमा दर्जकर कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें