कानपुर : पत्नी से विवाद के बाद शराबी पति ने लगाई फांसी, मौत

कानपुर, चौबेपुर। पत्नी से विवाद के बाद शराबी पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के हकीम नगर निवासी प्रवीण शुक्ला छात्र है। परिवार में पिता आलोक शुक्ला (45), माँ आरती, छोटा भाई रामजी है। बेटे प्रवीण ने बताया की पिता शराब के लती थे जिस वजह से घर में माँ से अक्सर विवाद होता रहता था। शुक्रवार को भी उन्होंने शराब पी और माँ से झगड़ा करने लगे, जिसके बाद बीच बचाव करने छोटा भाई रामजी गया तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे, जिसके बाद परेशान होकर माँ ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस पिता को ले गई और थाने में बंद कर दिया। देर रात को उनको अरौल निवासी फूफा संजय छुड़ा कर घर ले आए जिसके बाद से वह लगातार शराब पी रहे थे। शनिवार को भी शराब पीने के बाद वह लड़ाई झगड़ा करने लगे, और देर शाम को खुद को कमरे में बंद कर लिया। देर रात को माँ उनको खाना देने जब कमरे में गई और दरवाजा खटकाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जब काफी दरवाजा खटकाने पर भी वह नहीं बोले तो सभी ने मिलकर दरवाजा तोड़ दिया। जैसे ही परिजन दरवाजा तोड़ कमरे में दाखिल हुए तो पिता को रस्सी से पंखे के सहारे लटकता देख सभी के होश उड़ गए, जिसके बाद पड़ोसियों ने 112 नंबर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी।

जानकारी मिलते ही चौबेपुर थाने का फोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं थाना प्रभारी चौबेपुर राजकुमार राठौर ने बताया की युवक शराब का लती था जिस वजह से पति पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। दो दिन पूर्व पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने बंद किया था। घर पहुंचते ही फिर से झगड़ा करने लगा उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाए है न तहरीर दी है। अगर कोई तहरीर देते है तो मुकदमा दर्जकर कार्यवाही की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें