लखनऊ : 8 साल बाद फिर संवरने को तैयार JPNIC, LDA को सौंपी गयी जिम्मेदारी

लखनऊ। लखनऊ का जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी), जो बीते आठ वर्षों से बंद पड़ा था, अब एक बार फिर सक्रिय होने की ओर है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को सौंप दी है। अब इसे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की तर्ज पर संचालित किया जाएगा।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जानकारी दी कि जेपीएनआईसी की संचालन प्रक्रिया के लिए नीतियां तैयार की जा रही हैं। यह सेंटर बहुउद्देश्यीय सम्मेलन केंद्र के रूप में विकसित किया गया था। लगभग 18.6 एकड़ क्षेत्र में फैले इस भव्य परिसर का निर्माण 2013 में शुरू हुआ था और 2016 तक इस पर करीब 813 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

उद्घाटन और फिर बंदी

11 अक्टूबर 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसका उद्घाटन किया था। उस समय यहां ऑल वेदर ओलंपिक साइज स्वीमिंग पूल और बहुउद्देश्यीय स्पोर्ट्स कोर्ट में खेल प्रस्तुतियां भी हुई थीं। लेकिन कुछ समय बाद यह केंद्र बंद कर दिया गया।

भ्रष्टाचार के आरोप और जांच

2017 में जब प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार आई, तब आवास राज्यमंत्री सुरेश पासी ने निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। इसके बाद केंद्र की जांच शुरू हुई और संचालन रोक दिया गया।

फिर से संवारने में आएगा भारी खर्च

जेपीएनआईसी की इमारत अब तक करीब 90% तैयार है, लेकिन लंबे समय तक बंद रहने के कारण इसमें कई तकनीकी और फिनिशिंग समस्याएं पैदा हो गई हैं। एसी, लिफ्ट, एस्केलेटर और करोड़ों रुपये की लागत वाली लाइटिंग खराब हो चुकी है। इनके रखरखाव और मरम्मत पर लगभग 70 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

विशेषताएं जो इसे बनाती हैं खास

जेपीएनआईसी में 2,000 लोगों की क्षमता वाला विशाल कन्वेंशन हॉल है। साथ ही 107 कमरों वाला लग्जरी होटल, जिम, स्पा, सैलून, रेस्त्रां, स्विमिंग पूल, बैडमिंटन, टेनिस और स्क्वैश कोर्ट, डाइविंग पूल, 1,200 वाहनों की क्षमता वाली मल्टी-लेवल पार्किंग और जयप्रकाश नारायण के जीवन पर आधारित एक संग्रहालय भी है। यह पूरी संरचना एक 19 मंजिला इमारत में स्थित है, जिसमें ओपन एयर रेस्त्रां और हेलीपैड भी शामिल हैं।

अब जब एलडीए को इसकी जिम्मेदारी मिल गई है, उम्मीद की जा रही है कि जेपीएनआईसी लखनऊ की सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का नया केंद्र बनेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें