
जम्मू। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 3 से 5 घंटों में दक्षिण कश्मीर के कई क्षेत्रों—जैसे शोपियां, बडगाम, पुलवामा, श्रीनगर, गांदरबल, काज़ीगुंड-बनिहाल धुरी, बनिहाल-रामबन धुरी, रामबन जिले के कई हिस्से, पटनीटॉप, बटोट और जम्मू व उधमपुर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ छींटों की संभावना है।
इसके साथ ही अगले 1 से 2 घंटों में बनिहाल, शोपियां, अनंतनाग, कुलगाम, त्राल, गांदरबल, डल झील व आसपास के क्षेत्रों, राजौरी और पुंछ के कुछ हिस्सों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाओं के साथ तीव्र वर्षा की संभावना जताई गई है।
लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।