संजय झा ने कहा- इंडिया गंठबंधन की बैठक में जाति जनगणना के एजेंडे पर कांग्रेस और राजद ने सीएम को दिया था झटका

पटना। जाति जनगणना के क्रेडिट काे लेकर राजद और कांग्रेस के दावे का खुलासा जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने किया है। रविवार को पत्रकाराें से बात करते हुए उन्हाेंने कहा कि जाति जनगणना की बात करने वाली राजद 10 साल केंद्र की सत्ता में रही।

बिहार में भी 15 वर्ष तक रहेलेकिन उन्होंने जाति जनगणना कराने की पहल नहीं की। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुम्बई में इंडिया गठबंधन की मीटिंग में जाति जनगणना को एजेंडा में डालने काे कहा था। तब कांग्रेस और राजद दोनों ने बैकआउट किया था। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने इसे कराने का फैसला लिया है तो वे इसका क्रेडिट लेने में लगे हैं।

उन्हाेंने कहा नीतीश कुमार ने न सिर्फ जाति गणना कराई बल्कि इसकी रिपोर्ट भी जारी की। अब केंद्र सरकार भी देश स्तर पर जाति जनगणना करा रही है। ऐसे में राजद सिर्फ फर्जी बातें कर रही है। वे जबरन क्रेडिट हड़पने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजद केवल परिवार की पार्टी है।

बिहार में चल रही महागठबंधन नेताओं की बैठक पर संजय झा ने कहा लोकसभा चुनाव के समय भी इसी तरह की बैठकें हुई थी लेकिन उसका परिणाम क्या हुआ। एनडीए ने बिहार में शानदार सफलता पाई। इस बार भी विधानसभा चुनाव में एनडीए को बड़ी सफलता मिलेगी। एनडीए एकजुट है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें