
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमृतसर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम शेर मसीह और सूरज मसीह बताए जा रहे हैं। इन पर आरोप है कि वे भारतीय सेना की गतिविधियों और अमृतसर एयरबेस से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भेज रहे थे।
पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि दोनों आरोपी बलहड़वाल क्षेत्र के रहने वाले हैं और ISI के इशारे पर काम कर रहे थे। ये लोग सेना की मूवमेंट, एयरबेस की तस्वीरें और वीडियो मोबाइल फोन के जरिए पाकिस्तान भेजते थे। इसके लिए इन्हें विशेष तौर पर फोन और सिमकार्ड मुहैया कराए गए थे।
सूत्रों के मुताबिक, अमृतसर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के जरिए इनका संपर्क ISI एजेंटों से हुआ था। पुलिस को आरोपियों के पास से आर्मी कैंट और एयरबेस से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां, दस्तावेज और फोटो बरामद हुए हैं।
अमृतसर पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अब तक किन-किन जानकारियों को लीक किया गया है और इनके पीछे कौन-कौन लोग और शामिल हैं।
पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत के बाद देशभर में गुस्सा है और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। केंद्र सरकार ने वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया है और भारत-पाक व्यापार पर भी रोक लगा दी गई है।
इस बीच पाकिस्तान की सेना बार-बार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है और आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की कोशिशें कर रही है। भारतीय सेना भी इसका कड़ा जवाब दे रही है और एलओसी पर चौकसी बढ़ा दी गई है।