आरबीआई ने पांच प्रमुख बैंकों पर लगाया जुर्माना, जानें किस बैंक पर कितना जुर्माना और क्यों

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को देश के पांच बड़े बैंकों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उन पर जुर्माना लगाया है। इनमें ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र शामिल हैं। आरबीआई ने यह कार्रवाई विभिन्न नियमों और दिशा-निर्देशों के उल्लंघन को लेकर की है।

किन बैंकों पर कितना जुर्माना और क्यों?

  1. ICICI बैंक:
    बैंक पर ₹97.80 लाख का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना साइबर सुरक्षा ढांचे, केवाईसी (KYC), और क्रेडिट-डेबिट कार्ड से जुड़ी प्रक्रियाओं में नियमों का पालन न करने पर लगाया गया है।
  2. बैंक ऑफ बड़ौदा:
    इस बैंक पर ₹61.40 लाख का जुर्माना लगाया गया है। कारण, वित्तीय सेवाओं और ग्राहक सेवा से जुड़े कुछ आरबीआई निर्देशों का उल्लंघन।
  3. आईडीबीआई बैंक लिमिटेड:
    इस बैंक को ₹31.80 लाख का जुर्माना भरना होगा। यह जुर्माना किसान क्रेडिट कार्ड के तहत कृषि और संबद्ध क्षेत्रों को दिए गए अल्पकालिक ऋण पर ब्याज सहायता योजना के नियमों का पालन न करने पर लगाया गया है।
  4. बैंक ऑफ महाराष्ट्र:
    ₹31.80 लाख का जुर्माना इस बैंक पर केवाईसी निर्देशों का पालन न करने के कारण लगाया गया है।
  5. एक्सिस बैंक:
    इस बैंक पर ₹29.60 लाख का जुर्माना लगाया गया है। वजह है आंतरिक या कार्यालय खातों के संचालन से जुड़े नियमों का उल्लंघन।

आरबीआई ने क्या स्पष्ट किया?

आरबीआई ने साफ किया है कि यह जुर्माना केवल नियामकीय अनुपालन में कमियों के चलते लगाया गया है। इसका उद्देश्य किसी बैंक और उसके ग्राहकों के बीच हुए लेनदेन या समझौते की वैधता को चुनौती देना नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें