जिंदल स्टील प्लांट में हुए हादसे में एक कर्मचारी की मौत, यून‍ियन ने की 50 लाख मुआवजे की मांग

रायगढ़। रायगढ़ जिले के जिंदल स्टील प्लांट में देर रात हुए हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई। ब्लाॅस्ट फर्नेस एक के ह‍ीट की चपैट में आ गया, ज‍िससे वहां उपस्‍थ‍ित कर्म‍ियों ने अस्‍पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं यून‍ियन ने 50 लाख मुआवजे की मांग की है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के निवासी विजय बहादुर रात्र‍ि की पाली में काम कर रहा था, उसी दौरान ब्‍लॉस्‍ट फर्नेस की चपेट में आ गया। कार्यरत अन्‍य कर्म‍चार‍ियों ने प्रबंधन को सूच‍ित करते हुए जिंदल फर्स्टिस हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कर्मी की मौत पर ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने संयंत्र प्रबंधन से 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है।

कर्मचार‍ियों के अनुसार, जिंदल स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस 01 में अत्यधिक हिट के कारण कर्मचारी की मौत हुई है। देर रात 2 से 3 बजे के बीच हुई घटना के बाद युवक को रात में ही जिंदल फर्स्टिस हॉस्पिटल भेजा गया था। कर्म‍ियों ने बताया क‍ि ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है, लेकिन संयंत्र प्रबंधन ने इन हादसों के कोई सबक नहीं सीखा, जिसकी वजह से एक और कर्मचारी को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर अन्य सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंचे भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह ने 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें