
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं और अब लाखों छात्र-छात्राएं बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच रिजल्ट को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है जिसे जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे।
पहले ऐसी खबरें थीं कि सीबीएसई 2 मई को रिजल्ट घोषित कर सकता है, लेकिन बोर्ड ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए फिलहाल किसी तारीख की पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक, आंसर शीट्स का मूल्यांकन लगभग पूरा होने वाला है और अब रिजल्ट जारी होने में सिर्फ एक से डेढ़ हफ्ते का वक्त और लग सकता है।
अगर पिछले साल की बात करें तो सीबीएसई ने 2024 में बोर्ड परिणाम 13 मई को जारी किए थे। इसी आधार पर सोशल मीडिया पर इस बार भी रिजल्ट की संभावित तारीखों की चर्चा हो रही है। हालांकि, बोर्ड ने अब तक किसी निश्चित तारीख का ऐलान नहीं किया है।
माना जा रहा है कि इस वीकेंड के बाद कभी भी बोर्ड अपने रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। इस साल करीब 41 लाख छात्र-छात्राएं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिनमें 10वीं के लगभग 24.12 लाख और 12वीं के करीब 17.88 लाख विद्यार्थी शामिल हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद आप इसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स जैसे cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे। साथ ही, ताज़ा अपडेट के लिए CBSE के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नज़र बनाए रखें।
संभावना है कि मई के मध्य तक रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। अब इंतजार की घड़ियां जल्द ही खत्म होने वाली हैं!