
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। वह 100 वनडे मैच खेलने वाली भारत की सातवीं महिला क्रिकेटर बन गईं। यह मुकाबला त्रिकोणीय सीरीज का चौथा मैच है, जो भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
100 वनडे खेलने वाली 7वीं भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं स्मृति
स्मृति मंधाना से पहले भारत की छह महिला क्रिकेटर्स ने 100 या उससे ज्यादा वनडे खेले हैं। सबसे आगे हैं पूर्व कप्तान मिताली राज, जिन्होंने 23 साल लंबे करियर में 232 वनडे खेले। उनके बाद झूलन गोस्वामी हैं, जिनके नाम 204 वनडे दर्ज हैं। दोनों ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
भारत की सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची:
- मिताली राज – 232 मैच
- झूलन गोस्वामी – 204 मैच
- हरमनप्रीत कौर – 144 मैच
- अंजुम चोपड़ा – 127 मैच
- अमिता शर्मा – 116 मैच
- दीप्ति शर्मा – 104 मैच
- स्मृति मंधाना – 100 मैच
- नीतू डेविड – 97 मैच
- नूशीन अल खादीर – 78 मैच
- रुमेली धार – 78 मैच
अंतरराष्ट्रीय करियर में स्मृति का जलवा
स्मृति मंधाना ने अब तक 7 टेस्ट, 100 वनडे और 148 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
- वनडे में: 4288 रन, 10 शतक, 30 अर्धशतक
- टेस्ट में: 629 रन, 2 शतक, 3 अर्धशतक
- टी20 में: 3761 रन, 30 अर्धशतक
त्रिकोणीय सीरीज में भारत की शानदार शुरुआत
भारतीय महिला टीम ने सीरीज में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पहले मुकाबले में श्रीलंका और दूसरे में साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया 4 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है। श्रीलंका के खाते में एक जीत है, जबकि साउथ अफ्रीका अब तक कोई मैच नहीं जीत सकी है। हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलेगी और शीर्ष दो टीमें 11 मई को फाइनल खेलेंगी।