
- शराब का आदी बताया जा रहा मृतक
बुलंदशहर, सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के सिरोधन रोड पर स्थित आश्रीवाद मैरिज के मोड के पास नाले में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शेखवाड़ा निवासी 35 वर्षीय शाहिद के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि शाहिद दो दिन से लापता था।
नशे की हालत में नाले में गिरने की आशंका
सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार शाहिद शराब का आदी था। आशंका है कि नशे की हालत में वह नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस जांच जारी
पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।